इंद्रपुरी. डेहरी वन के सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतुलेश झा ने शुक्रवार की शाम इंद्रपुरी व डेहरी नगर थाने की समीक्षा की. इस दौरान लंबित मामलों, गिरफ्तारी व वारंट निष्पादन की स्थिति, नियमित पेट्रोलिंग की जानकारी, नये कानूनों व प्रावधानों की जानकारी व अद्यतन, केस डायरी लेखन प्रगति, डिजिटल माध्यम से अनुसंधान कार्य की स्थिति व गुणवत्ता की समीक्षा की गयी. एएसपी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखना, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना व अपराध नियंत्रण में प्रभावी योगदान देना है. इसको लेकर इंद्रपुरी व डेहरी नगर थाने में केस रिव्यू किया गया है. इसमें अनुसंधान की गुणवत्ता व समय से डिस्पोजल पर फोकस दिया गया है. साथ ही पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. मौके पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

