सूर्यपुरा. दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ कुमार अश्विनी, बीपीआरओ काशीनाथ सिंह ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ आनंद किशोर सिंह ने की. संचालन शिक्षक सुदामा सिंह ने किया. विद्यालय की छात्रा पुतुल कुमारी, रेशमी कुमारी, ज्योत्सना भारती, सुगंधा कुमारी, सुलभा कुमारी द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. शिक्षक सम्मान समारोह प्रखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष्य में किया गया. उन्हें विद्यालय द्वारा आज प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें शिक्षक कौशलेश कुमार, प्रदीप गिरी, विजय कुमार राम, रवि शंकर, सुनील कुमार सिंह, अब्दुल कम्यूम, निरंजन प्रसाद धर, लाल बहादुर सिंह, सहवाज वारिस, मंजीत कुमार, शिव शंकर लाल, डिम्पल कुमारी, इंदु कुमारी, सुनीता कुमारी शामिल है. इस अवसर पर बीडीओ कुमार अश्विनी ने कहा आज शिक्षक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं. अब बिहार में शिक्षा का स्तर सुधरा है. छात्रों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं. मौके पर संगीत शिक्षिका संगीता बिजलानी, शिक्षक मिलन कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

