प्रतिनिधि, डालमियानगर बीआरसी परिसर में दो दिवसीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत बुधवार को 65 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के बीच टैबलेट का वितरण किया गया. बता दें कि मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह की देखरेख में 72 विद्यालय के प्रधान शिक्षकों व सहायक शिक्षकों के बीच टैबलेट का वितरण किया गया था. इस प्रकार कुल 137 विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य के बीच टैबलेट का वितरण कार्य पूरा हो गया. वहीं माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या के आधार पर दो से तीन टैबलेट का वितरण किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 65 विद्यालयों में बीच टैबलेट वितरण कार्य पूरा किया गया है. टैबलेट वितरण से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रक्रिया के स्तर में बढ़ावा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

