सासाराम ग्रामीण. शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में मंगलवार को करेंट लगने से एक पॉलिटेक्निक के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक अगरेर थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी राजेश कुमार के करीब 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अभिषेक डेहरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था. कॉलेज से अपने गांव अगरेर जा रहा था. गौरक्षणी दुर्गा मंदिर के समीप नवरात्र को लेकर पंडाल में काम चल रहा था. रास्ते से गुजर रहा अभिषेक उत्सुकतावश पंडाल देखने लगा, तभी वहां ट्रांसफाॅर्मर के नीचे पड़े एक नंगे तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया. आननफानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजन तरुण कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा पंडाल के समीप ही एक ट्रांसफाॅर्मर है, जो काफी नीचे है. अगर बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर को मानक ऊंचाई के अनुरूप लगाया गया होता, तो अभिषेक की जान बच सकती थी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि फिलहाल मामले में पुलिस ओडी केस दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ….शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में ट्रांसफाॅर्मर के नीचे नंगे तार से की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक बुरी तरह झुलस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

