13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नेहा हत्याकांड : आरोपितों को बचाना बंद करे यूपी पुलिस : बुद्धिजीवी मंच

सासाराम की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा, जो वाराणसी में रहकर जेइइ की तैयारी कर रही थी, की हत्या मामले को लेकर बुधवार को कुशवाहा सभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ

सासाराम ऑफिस. सासाराम की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा, जो वाराणसी में रहकर जेइइ की तैयारी कर रही थी, की हत्या मामले को लेकर बुधवार को कुशवाहा सभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इसमें कुशवाहा बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष देवेंद्र भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य नारायण स्वामी, सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह समेत मृतका के माता-पिता सुनील कुमार कुशवाहा व जूही देवी ने अपनी बात रखी. उन्होंने प्रशासन पर लीपापोती और आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया. देवेंद्र भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब स्नेहा के दोनों पैर जमीन और तख्त से टच कर रहे थे तो आत्महत्या कैसे संभव है. उनका आरोप है कि वाराणसी पुलिस शुरू से ही रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल के मालिकों को बचाने में जुटी है और सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. स्नेहा के पिता सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि घटना के दिन पुलिस ने उन्हें डराया-धमकाया और बेटी का शव जबरन हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया, जबकि वे उसे सासाराम लाना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रूम से बेटी के गहने चोरी कर लिये गये और पुलिस प्रशासन ने सबूत मिटाने की जल्दबाजी की. मां जूही देवी ने कहा कि घटना से पहले रात में बेटी से बात हुई थी और उसने ट्रैक सूट पहन रखा था, लेकिन सुबह शव दूसरी पोशाक में मिला. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कपड़े क्यों बदले गये और पंचनामा पर हस्ताक्षर क्यों नहीं करवाया गया. रविंद्र प्रसाद सिंह ने सीबीआइ जांच की मांग की सत्य नारायण स्वामी ने कहा कि स्नेहा को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा. …….वाराणसी पुलिस पर लीपापोती का आरोप, सीबीआइ जांच की मांग तेज परिजनों ने कहा- बेटी की हत्या को आत्महत्या दिखाने में जुटी है पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel