डालमियानगर. दोस्त ने अपने ही दोस्त के घर में चुपके से घुसकर दो मोबाइल चोरी कर 30 हजार रुपये अपनी बहन के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. डालमियानगर थाना द्वारा जांच के दौरान चोरी हुए मोबाइल के साथ घटना में संलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रजवरवा बिगहा वार्ड पांच निवासी तीनों आरोपित रोहतास उद्योग समूह आवासीय क्वार्टर नंबर पी-128 वार्ड छह निवासी विजय कुमार पिता सतेंद्र सिंह के अच्छे दोस्त थे. पांच सितंबर को मौका पाकर तीनों चुपके से विजय कुमार के घर में घुसकर टेबल पर रखे दो मोबाइल चोरी कर ली. मोबाइल चोरी का मामला विजय कुमार ने डालमियानगर थाने में दर्ज कराया था. डालमियानगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तकनीकी आधार पर जांच के दौरान मोबाइल का लोकेशन रजवरवा बिगहा प्राप्त हुआ. लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर चोरी के दोनों मोबाइल के साथ तीनों आरोपित मंटू कुमार पिता अधिन प्रसाद, रवि कुमार पिता राम सकल राम व जितेंद्र कुमार उर्फ भिंडी पिता जमुना राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया. वही, गिरफ्तार आरोपितों पर मोबाइल धारक ने धोखाधड़ी कर 30 हजार रुपये मोबाइल ट्रांजैक्शन का आरोप लगाया. आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोबाइल चोरी के बाद 30 हजार रुपये उनके द्वारा अपनी बहन के खाता में ट्रांसफर किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों पर मामला दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

