सासाराम ऑफिस. फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में गुरुवार को राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त ने दीप जला कर किया. इस प्रतियोगिता में कैमूर जिले सहित राज्य के कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. एथलेटिक्स में 100 मीटर और 800 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, क्लब थ्रो, लॉन्ग जंप व बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन हुआ. उप विकास आयुक्त ने कहा कि का राज्य के 14 जिलों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहेंगे, उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए तकनीकी पदाधिकारी, समावेशी शिक्षक और वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, जिला खेल पदाधिकारी रोहतास, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व डीपीएम बुनियाद केंद्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

