सूर्यपुरा. भारतीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कायाकल्प कार्यक्रम के तहत मार्च महीने में जारी की गयी राज्य की रैंकिंग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ ने 91.84 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इससे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको के साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों में हर्ष व्याप्त है. सीएचसी, दावथ के स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ””कायाकल्प कार्यक्रम”” को कायाकल्प योजना भी कहा जाता है. भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई व संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. कायाकल्प कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है, जो स्वास्थ्य संस्थानों को उनकी गुणवत्ता, साफ-सफाई, इनफेक्शन कंट्रोल, इको फ्रेंडली, ग्रीन पार्क और मरीजों को अधिकार जैसे मानदंडों पर रैंकिंग के लिए अंक देकर उन्हें पुरस्कृत करती है. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य संस्थानों को प्रेरित करता है और उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद करता है. जिले के सात स्वास्थ्य केंद्रों को रैंकिंग के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया है. इनमें से पहला नंबर पर सीएचसी केंद्र दावथ ने 91.84 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर ने 88.9 अंक प्राप्त किया हैं, जो दूसरे नंबर पर है. वहीं, तीसरे नंबर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट ने 86.92 अंक प्राप्त किया हैं. जबकि चौथा स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी ने 86.3 अंक प्राप्त किया हैं. और पांचवें नंबर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर ने 81. 09 अंक प्राप्त किया हैं. जबकि छठवें नंबर पर अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी ने 77 अंक प्राप्त किया हैं. वहीं, सातवें नंबर पर रेफरल अस्पताल नासरीगंज ने 76.25 अंक प्राप्त किया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य संस्थान अपनी सेवाओं में सुधार करने के लिए प्रयास रत है.प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की भूमिका इस कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि वे स्वास्थ्य संस्थानों को उनकी सेवा में सुधार करने में मदद करते हैं और उन्हें पुरस्कृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से समय-समय पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में मानक अनुरूप कार्य करते रहने से यह उपलब्धि हासिल हुई है. इसमें स्थानीय सभी स्वस्थकर्मियों का सहयोग है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. आगे भी इससे बेहतर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

