तिलौथू.
बाजार में अभी भी जाम की समस्या नासूर बनी हुई है. ऑटो चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से बाजार में ऑटो स्टैंड बना दिये जाने व चारपहिया वाहनों को जहां-तहां खड़ा करने के कारण बाजार में भीषण जाम लग रहा है. इससे राहगीरों व यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत सीओ ने वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक माइकिंग के जरिये बाजार में दुकानदारों को नाला से अतिक्रमण हाटने का निर्देश दिया था. वहीं, ऑटो स्टैंड व बस स्टैंड को बाजार से बाहर करने की सूचना करायी थी. लेकिन अब सीओ का आदेश भी अब बेअसर नजर आ रहा है. दुकानदारों आज भी उसी तरह से नाले पर अतिक्रमण किये हैं. ऑटो चालकों की मनमानी इतना है कि ये जहां मन करें, वहां बाजार में स्टैंड बना देते हैं. जिसे लेकर बंजारी जाने वाली बड़ी-बड़ी वाहन तिलौथू बाजार में फंस जाते हैं और पूरा बाजार जाम हो जाता है. यहां तक की स्कूली बच्चों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. अभी कुछ ही दिन पूर्व तिलौथू बाजार में जिलाधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंसी थी और उसके बाद ही तिलौथू बाजार से ऑटो व बस स्टैंड हटाने व दुकानदारों को नाले से अतिक्रमण हटाने की सूचना माइकिंग के जरिये दी गयी थी. सूचना के दो सप्ताह बीत बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है. तिलौथू बाजार में प्रतिदिन जाम लगना रोजमर्रा की स्थिति हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से इतनी कड़ा निर्देश के बाद भी आखिर बस व ऑटो वाले क्यों नहीं आदेश का पालन कर रहे हैं. आम लोगों का कहना है कि अब देखना यही है कि सरकारी बाबुओं के आदेश का पालन कब ऑटो और बस चालक करते हैं. इस बाबत सीओ हर्ष हरि ने बताया कि इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गयी है. तिलौथू थाना के साथ मिलकर हमारे अंचल से एक कर्मी प्रतिदिन पेट्रोलिंग करेंगे और जो भी ऑटो वाले या फिर फोर व्हीलर या टू व्हीलर तिलौथू बाजार में बेतरतीब ढंग से वहीं खड़ा रखेंगे उनकी फोटोग्राफी कर चालान काटा जायेगा और अतिशीघ्र ऑटो व बस स्टैंड को तिलौथू बाजार से बाहर कर दिया जायेगा. वहीं ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में पिकअप व मैजिक वालों से अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है