सासाराम ग्रामीण. पंजाब में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन पर बैठे किसानों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को एआइकेएमकेएस ने शहर में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही बाइक रैली निकाली गयी. रैली धर्मशाला से होते हुए चौखंडी, मदार दरवाजा, जानी बाजार, मोची टोला, रौजा रोड, करगहर मोड़ से कचहरी होते हुए समाहर्ता रोहतास के समक्ष पहुंच प्रदर्शन किया. जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि किसान मजदूर विरोधी डबल इंजन की सरकार पंजाब की सरकार साम्राज्यवादी पूंजीवादी नीतियों के और कॉर्पोरेट पक्ष नीतियों को लागू करने के लिए दमनकारी हथकंडे अपना कर किसान मजदूर छात्र नौजवानों के आवाज को दबाना चाहती है. किसानों की कर्ज माफी बेरोजगारी रोजगार एमएसपी की गारंटी कानून बाजार मंडी नीति का निर्माण इन कॉरपोरेट पक्षी पार्टियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति संपदा को बेचना इसका मुख्य उद्देश्य बन गया है. उद्योगपतियों की कर्ज माफी उनकी प्राथमिकता है. किसान मजदूर कर्ज से दबे हुए आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन, सरकार कॉर्पोरेट पक्षी नीति लागू करने का षड्यंत्र लगातार जारी है. राष्ट्रीय कृषि विपरण नीति बिजली बिल अधिनियम 2020 जनता विरोधी है. उन्होंने कहा कि एमएसपी की गारंटी कानून नहीं देना जनता विरोधी कार्य है. बाजार मंडी स्थापित नहीं करना किसानों के साथ सीधा धोखा है. सिंधु बॉर्डर पर गिरफ्तार किये गये किसानों को तत्काल रिहा करने की मांग और एमएसपी की गारंटी कानून लागू करना अति आवश्यक है. नहीं तो संयुक्त किसान मोर्चा देशव्यापी आंदोलन करने के लिए रणनीति बना कर जनांदोलन होगा. राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का काम संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देश भर के समाहर्ता कार्यालय को दिया जा रहा है. वहीं, नौजवान सभा के का राहुल सम्राट ने कहा कि साम्राज्यवादी पूंजीवादी शक्तियों के दलाल भारत की जनता और संपत्ति पर कब्जा करने के लिए कई तरह की नीतियां बना रहे हैं. महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. मौके पर मनोज राम, रंजन बैठा, अभिषेक बैठा, बाबू धन, सुभाष यादव, राजू गुप्ता, अनिल राम, कन्हैया राम, आकाश, सुनील पासवान, अरुण पासवान, श्यामसुंदर साधु, मनोज राम, हरिकांत महतो, वीरेंद्र महतो, वीरेंद्र शाह, नागेश्वर, सुमित बैठा, अनिल गुप्ता, मो नसीम, सोनू दबंग,कामेश्वर पासवान, जयशंकर शर्मा मुखिया, शुक्ला शर्मा, महेंद्र पासी, यमुना पासी, श्रीभगवान बैठा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

