15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : आंबेडकर आवासीय स्कूल से भागीं दो छात्राएं बरामद, ऑटो चालक गिरफ्तार

छात्राओं को पंजाब में काम दिलाने के बहाने बेचने के लिए ले जा रहा था ऑटो चालक

सासाराम कार्यालय. प्लस टू राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, मोकर से भागी दो नाबालिग छात्राओं को डेहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने ऑटो चालक के चंगुल से बरामद कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने ऑटो चालक अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी टोला हरपुर निवासी घुरण राम, पिता स्व. विश्वनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया है. डेहरी मुफस्सिल थाने में दर्ज प्राथमिकी 48/25 के अनुसार, दोनों छात्राएं 27 मार्च की रात स्कूल के हॉस्टल से निकली थीं. दोनों छात्राएं पैदल ही सासाराम कुराइच नहर तक आ गयीं. वहां देर रात एक ऑटो मिला, जिससे सासाराम पहुंचीं. यहीं ऑटो चालक घुरण राम ने दोनों छात्राओं को अपने जाल में फंसा लिया. दोनों ने उसे बताया कि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है. इसलिए वे काम करना चाहती हैं. उनकी इसी बात का घुरण ने लाभ उठाया और दोनों को पंजाब में काम दिलाने के नाम पर उन्हें डेहरी के लिए लेकर निकल पड़ा. चालक ने बनाया था ऑटो की बैट्री डिस्चार्ज का बहाना दोनों छात्राओं का मन भांप ऑटो चालक उन्हें लेकर सासाराम स्टेशन पहुंचा. जहां, उसने ऑटो की बैट्री डिस्चार्ज होने का बहाना बनाया. ऑटो को वहीं कहीं छोड़ एक बाइक लेकर आया और दोनों छात्राओं को लेकर डेहरी की ओर निकल पड़ा. छात्राओं की अच्छी थी किस्मत सासाराम से डेहरी की ओर जाने के क्रम में जमुहार पेट्रोल पंप के पास बाइक का पेट्रोल समाप्त हो गया. फिर, तीनों पैदल ही डेहरी की ओर चल दिये. इसी बीच गश्ती कर रहेह डेहरी मुफस्सिल थाने के एसआइ जनक राम की इन पर नजर पड़ी. पुलिस को देख तीनों मुड़कर जाने लगे. शक होने पर तीनों से पूछताछ में घुरण राम ने बताया कि दोनों छात्राओं को काम दिलाने के लिए पंजाब ले जा रहा था. एसआइ ने स्वयं ही घुरण राम पर नाबालिग बच्चियों को बहला फुसलाकर कर बेचने के उद्देश्य से पंजाब ले जाने के आरोप के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहते हैं जिला कल्याण पदाधिकारी स्कूल में लगे सीसीटीवी से ही कुछ ही देर बाद बच्चियों के निकलने की जानकारी हो गयी थी. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. -अमरेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel