प्रतिनिधि, डालमियानगर
साइबर थाना ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 50 हजार रुपये लौटाया है. साइबर ठगी के शिकार नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू निवासी निलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 24 फरवरी को मेरे अकाउंट से एक लाख सत्तर हजार तीन सौ रुपये की निकासी ठगों ने कर ली थी. इस संदर्भ में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की थी. साइबर ठगी का शिकार होने के बाद पूरा परिवार रकम वापसी का आशा छोड़ चुका था. लेकिन, साइबर थाना ने सक्रियता से कार्य करते हुए 50 हजार रुपये वापस कराया है. वहीं बाकी के रुपये वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. मामले पर साइबर डीएसपी गौरव यादव ने बताया कि साइबर फ्रॉड की जानकारी मिलने के बाद तकनीकी विधि से छानबीन प्रारंभ की गयी. फ्रॉड के शिकार व्यक्ति के रकम वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया गया. जिससे व्यक्ति के खाते में 50 हजार की वापसी हो चुकी है. जल्द ही 25 हजार रुपये की वापसी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

