फोटो -9-बरवाडीह में वन्य जीवों की संरक्षण की बात बताते वनकर्मी. प्रतिनिधि, तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह गांव में रविवार को डीएफओ स्टालिन फिडल कुमार और रेंज ऑफिसर दीपक कुमार सिंह के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण, मानव–पशु सह-अस्तित्व और पर्यावरण संतुलन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि हरे पेड़–पौधों की कटाई से पर्यावरणीय असंतुलन पैदा होता है. इसलिए पेड़ों की रक्षा करना और नये पौधे लगाना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है. कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि “वन्यजीव हमारी प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं. इनके संरक्षण से ही हमारे जीवन का संरक्षण है.” इस अवसर पर वार्ड सदस्य सिंहासन राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मौके पर बरवाडीह गांव के समस्त ग्रामीणों के साथ वनपाल लालाबाबू साव, वनरक्षी सतानंद कुमार, उत्तम कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, वन्यजीव रक्षक संतोष भगवान सिंह व अन्य वनकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

