बीआरजीएफ भवन में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सह बीस सूत्री की हुुई बैठक प्रतिनिधि, काराकाट /नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सह बीस सूत्री की तृतीय बैठक बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने महिला रोजगार योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने पर बल दिया. साथ ही बिजली की अधिक कटौती पर नाराजगी जतायी. वहीं प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के कमी को दूर करने, पीएचइडी के अंतगर्त खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत, ग्रामीण विकास विभाग की लंबित योजनाओं को पूर्ण करने, अंचल कार्यालय से संचालित राजस्व महाअभियान का लाभ प्रत्येक रैयतों तक पहुंचाने, आंगनबाड़ी केंद्रों के ससमय संपूर्ण योजनाओं को पूर्ति करते हुए संचालन करने, मनरेगा द्वारा सभी स्थानों पर पौधारोपण करने, पशु अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने व पशुओं में तेजी से बढ़ रहे लंपी रोग पर पशुपालन विभाग की ओर उपचार व जागरूकता फैलाने, रेफरल अस्पताल सह पीएचसी में इलाजरत रोगियों को उचित सुविधा प्रदान करने, पंचायतों व प्रखंड व नगर कार्यालय में योग्य लाभुकों के जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र शीघ्र जारी करने समेत अन्य मुद्दों पर उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी का निष्पादन व समाधान करने की मांग की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सभी विभागीय प्रश्नों को संबंधित विभागों के अधिकारी को सपर्पित कर, त्वरित क्रियान्वयन करने को कहा गया. मौके पर प्रमुख योगेश कुमार, सीओ अंचला कुमारी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार आर्या, बीस सूत्री सदस्य अमरेश चौधरी, अजय सौंडिक, देवमुनी पासवान, अमित वर्मा, रामजी चौधरी, मीनू सिंह, बीएओ विमलेश तिवारी, बीइओ अरविंद कुमार, जेएसएस अनुज कुमार, विद्युत विभाग के रेयासत इदरीसी, नगर स्वच्छता पदधिकारी सोनी राज, समेत बीस सूत्री सदस्य, अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

