12 सितंबर को डेहरी विधानसभा क्षेत्र से होगी शुरुआत, 19 तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीणआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मी के बीच निकला प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस कल यानि शुक्रवार को रोहतास जिले में प्रवेश करेगा. इसकी शुरुआत 12 सितंबर को डिहरी विधानसभा क्षेत्र से होगी. इसके बाद सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ों पर लोगों से सीधी बात व आठ स्थानों पर चौपाल का आयोजन किया जायेगा, जिसका मकसद मतदाता जागरूकता के साथ ही विकास के मुद्दों पर सीधी चर्चा करनी है. इसमें लोग अपने जनप्रतिनिधियों से पांच साल के कार्यकाल का जवाब मांगेंगे. जनता व नेता के बीच के इस संवाद को प्रभात खबर अपने प्रिंट व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विस्तार से स्थान देगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की जनता के मुद्दे को राजनीतिक दलों के नेताओं से आमने-सामने लाने के लिए चौपाल का आयोजन करेगा. जिसमें इलाके की जनता सीधे सवाल अपने नेताजी से कर सकेंगे. नेताओं के जवाब, क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प, एजेंडा भी सामने होगा. प्रभात खबर के इस चौपाल में वोटरों की जिम्मेदारियों को भी बताया जायेगा. वोट की ताकत से कैसे समाज को बदला जा सकेगा, उसे भी समझाने की कोशिश होगी. चुनाव में जनता का क्या मुद्दा होगा, बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान, रोजगार, महंगाई, कृषि, पर्यटन, रेलवे, बसों के परिचालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रभात खबर की टीम लोगों से अपील कर रही है कि वोट आपकी ताकत है. एक वोट से सरकार बनती-बिगड़ती है. मतदान का अधिकार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों में भी शामिल है. इलेक्शन एक्सप्रेस लोगों को उनके वोट के अधिकार पर भी चर्चा कर एक स्वच्छ, ईमानदार, कर्मठ, क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को चुनने की अपील करेगा.
इलेक्श्न एक्सप्रेस की तिथि पर एक नजर
12 सितंबर को डेहरी विधानसभा क्षेत्र संख्या- 212
10.00-10.30- एकता चौक डालमियानगर11:00– 11:30 अकोढ़ी गोला बाजार
12:00 — 12:30 तेतराढ बाजार01:00 — 01:30 आयर कोठा बाजार
2:30 — 3:00 स्टेशन रोड डेहरी4:00 — 6:00 चौपाल पुराना डाक बंगला या झुनझुन वाटिका
13 सितंबर को नोखा विधानसभा क्षेत्र संख्या -211
10.00-10.30- राजपुर बाजार चौक
11:00– 11:30 बरांव बाजार12:30 — 01:00 धर्मपुरा सिसिरता राईस मिल
02:00 — 03:00 नोखा थाना चौक4:00 — 6:00 चौपाल काली मंदिर
14 सितंबर को काराकाट विधानसभा क्षेत्र संख्या-213
10:00 –10:30 सुबह बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर
11:00– 11:30 सुबह गोडारी बाजार12:00 — 12:30 सुबह काराकाट बाजार
01:00 — 01:30 दोपहर संझौली बाजार2:00 — 02:30 बिक्रमगंज़ थाना चौक
4:00 — 6:00 शाम चौपाल बिक्रमगंज ऑडोटोरियम15 सितंबर दिनारा विधानसभा क्षेत्र संख्या- 210
10:00 — 10:30 सुबह नटवार बाजार11:30 — 12:00 सुबह सूर्यपुरा तालाब
12:30 — 01:00 दोपहर कोआथ बाजार01:30 — 02:00 मलियाबाग बाजार
02:30 — 3:00 गंज भडसरा बाजार4:00 — 6:00 शाम दिनारा बाजार चौपाल
16 सितंबर करगहर विधानसभा क्षेत्र संख्या -209
10:00 — 10:30 परसथुआं पुल के नीचे
11:00 — 11:30 कोचस महात्मा गांधी स्मारक चौक12:00 — 12:30 बड़हरी बाजार चौक
01:00 — 02:00 बभनी बाजार4:00 — 6:00 करगहर शिव मंदिर परिसर में चौपाल
18 सितंबर सासाराम विधानसभा क्षेत्र संख्या-208
09:00 — 09:30 ताराचंडी धाम के समीप धौडाढ़
10:00 — 10:30 अमरा तालाब11:00 — 12:00 धर्मशाला चौक
12:30 — 1:30 गौरक्षणी बाजार2:00 — 3:00 पोस्ट ऑफिस चौक
4:00 — 6:00 पुराना बस पड़ाव19 सितंबर चेनारी विधानसभा क्षेत्र संख्या -207
10:00 –10:30 शिवसागर गिरधारिया मोड़11:00 — 11:30 टेकारी
12:00 — 12:30 तेलारी बाजार01:00 — 01:30 इंदिरा चौक चेनारी
4:00 — 6:00 डाकबंगला मार्केट/बाबा मैरेज हॉलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

