सासाराम सदर. शहर के बैजला में अखिल भारतीय कानू-हलवाई वैश्य महासभा द्वारा जिला स्तरीय महासम्मेलन आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्ष जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने की. संचालन महेश करण व संजय गुप्ता ने किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि 36 वर्ष बाद रोहतास जिले में वैश्य महासम्मेलन आयोजित किया गया है. प्रदेश में वैश्य समाज की संख्या करीब 80 लाख और रोहतास जिले में दो लाख के करीब है. कानू-हलवाई समाज संख्या में तो काफी मजबूत है, लेकिन उसके आधार पर हमारे समाज की राजनीतिक भागीदारी ना के बराबर है. अब समाज को एकजुट होना होगा. जब हम एकजुट होंगे तो समाज मजबूत होगा और जब समाज मजबूत होगा तो राजनीतिक भागीदारी में भी मजबूती मिलेगी. इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज के लोगों को जागरूक करना है. सभी लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा तक पहुंचाएं. जब समाज शिक्षित होगा, तभी हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो पायेगी. महासम्मेलन में जिला के पंचायत स्तर तक के गांवों से पहुंचे समाज के बुद्धिजीवियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर समाज को जागरूकता के लिए प्रेरित किया. महासम्मेलन में डॉ राजगृही प्रसाद गुप्ता, राजू उर्फ काजु गुप्ता, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, आरती गुप्ता, अजय महाजन, चंद्रिका साह, गंगा साह, कामता साह, केशव प्रसाद गुप्ता, विष्णु गुप्ता, विनय कुमार उर्फ मिलन गुप्ता, शिवनाथ वैश्य, ज्वाला साह, गुप्तेश्वर गुप्ता, डोमा साह, महावीर साह, बबलू साह, राधेश्याम गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, विकास गुप्ता, उमेश गुप्ता, सरोज गुप्ता, डॉ गोविंद गुप्ता, विमला कुंवर, परितोष गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, डॉ अनिल कुमार अनल, हरिद्वार गुप्ता, बुचुन साह, डॉ महेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि मौजूद थे. ……बैजला में अखिल भारतीय कानू हलवाई वैश्य महासभा का हुआ महासम्मेलन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

