12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सासाराम ऑफिस. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि छात्र-छात्राएं 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. जारी सूचना के मुताबिक, अनुसूचित जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए अलग-अलग पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए https://scstpmsonline.bihar.gov.in , पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के लिए https://pmsonline.bihar.gov.in तथा शैक्षणिक संस्थानों के लिए https://instpmsonline.bihar.gov.in पोर्टल उपलब्ध कराया गया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी विस्तृत दिशा-निर्देश पीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध हैं. इच्छुक छात्र-छात्राओं को निर्धारित अवधि के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की अपील की गयी है. …..15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel