नासरीगंज. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में स्थित बीआरजीएफ भवन में राजस्व महाभियान शिविर के अंतिम दिन बड़ी संख्या में रैयतों की भीड़ जमाबंदी पंजी जमा करने व छूटे हुए लोग जमाबंदी पंजी लेने को ले देर शाम तक लगी रही. इस अवसर पर अंचल क्षेत्र के लोगों ने जमाबंदी पंजी जमा कराया. अनेक लोगों की शिकायत भी रही कि उक्त महाभियान संपन्न होने के बाद भी कई गांवों व वार्डों में राजस्व कर्मी पहुंचे ही नहीं, जिसको ले अंतिम दिन जमाबंदी पंजी लेने बड़ी संख्या में लोग आये हैं. शिविर में सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि अंचल क्षेत्र में प्रखंड व नगर को मिलाकर 94.81 प्रतिशत जमाबंदी पंजी रैयतों को शिविर के माध्यम से वितरित किये गये तथा 950 आवेदन जमाबंदी पंजी के साथ जमा हुए हैं. उक्त जमाबंदी आवेदन परिमार्जन, बंटवारा और उत्तराधिकारी को ले प्राप्त हुए हैं. इसका जांचोपरांत निष्पादन किया जाना है. सीओ ने रैयतों से अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्य सरकार के अगले आदेश तक निरंतर जारी रहेगा, जो लोग किसी कारणवश छूट गये है वो अपनी समस्या का निवारण सभी कार्य दिवस में अंचल कार्यालय में करा सकते हैं. मौके पर अंचलकर्मी समेत बड़ी संख्या में रैयत उपस्थित थे. –94.81 रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी का हुआ वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

