13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी संवेदनशील घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने की मांग

SASARAM NEWS.थाना परिसर में छठ पर्व की तैयारी को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता और संचालन थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार ने किया.

नौहट्टा थाना परिसर में छठ को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि, नौहट्टा थाना परिसर में छठ पर्व की तैयारी को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता और संचालन थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार ने किया. बैठक में जिप सदस्य सुदामा राम ने कहा कि पीस कमेटी की बैठक में बीडीओ और सीओ की अनुपस्थिति चिंता का विषय है. पूरी व्यवस्था पुलिस पर निर्भर रहती है, जबकि बैठक में दोनों या कम से कम किसी एक अधिकारी की मौजूदगी जरूरी है.उन्होंने कहा कि डेहरी और सासाराम में छठ घाटों के रखरखाव पर बड़ी राशि खर्च की जाती है, लेकिन नौहट्टा प्रखंड में प्रशासन की ओर से एक रुपया भी खर्च नहीं होता. यहां ग्रामीण स्वयं सफाई और अन्य व्यवस्थाएं करते हैं. जिला और अनुमंडल स्तर की बैठक में जिला पार्षदों को नहीं बुलाया जाता, यह भी उचित नहीं है. बैठक में उल्ली और नौहट्टा सहित सभी संवेदनशील घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने, बांदू और बलतुआ घाट पर मोरम डालकर रास्ता ठीक कराने की मांग की गयी. प्रतिनिधियों से सभी छठ घाटों की स्थिति की जानकारी ली गयी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया. घाटों पर स्वास्थ्य सुविधा और पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रखने की भी जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार ने कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है, किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी. बैठक में जिप सदस्य सुदामा राम, प्रमुख उदय नारायण सिंह, प्रदीप सिंह, विजय सिंह, दयाशंकर, देवनंदन महतो, पदुम प्रसाद, सतेंद्र सिंह, रामप्रवेश पासवान, धर्मेंद्र दूबे, प्रदीप पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel