अकोढ़ीगोला. दरिहट थाना परिसर में शुक्रवार के देर शाम स्थानांतरित थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा व नये थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी के थाना में योगदान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कुमारी नेहा को विदाई स्वरूप फूल माला, बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष के रूप में पहली बार दरिहट में कार्य करने का मौका मिला. इसे सदैव याद रखूंगी. यहां के लोगों का असीम स्नेह रहा. सोन नदी के बॉडर एरिया में महिला थानेदार की प्रतिनियुक्ति कम होती है. मैंने उसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और निडरता से काम किया. उन्होंने कहा नौ महीने के कार्यकाल में अपने दायित्वों के प्रति वफादार रही. वहीं, थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे. अवैध धंधा पर रोक रहे. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाये, ये मेरी प्राथमिकता रहेगी. वहीं, एसआई उमेश सिंह ने सम्मान ने गीत गाकर लोगों का मन को मोहा. मौके पर आयरकोठा थानाध्यक्ष शिवम कुमार, पूर्व थानाध्यक्ष सुगंधा प्रियदर्शी, एसआइ उज्ज्वल कुमार, हरी विनोद सिंह, एएसआइ कुंदन कुमार, मनंजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, सुभाष कुमार सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह, बिंदु शर्मा, विजय कुमार राम, गोलू कुमार आदि मौजूद थे. —-दरिहट थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

