अकोढ़ीगोला. प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के कलश स्थापना के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं ने बाजे गाजे के कलशयात्रा निकाली. श्रद्धालु सोन नदी व नहर में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भरा और पूजा पंडालों में स्थापित किया. दरिहट थाना क्षेत्र में 12 स्थानों के पूजा समिति के पंडालों में कलश स्थापना किया गया. वहीं, अकोढ़ीगोला काली मंदिर, गांधी सेवा आश्रम, हनुमान गढी, गोवर्धन पुर काली मंदिर, बांक गांधी सेवा आश्रम, करकटपुर, बराढी व गम्हरिया दुर्गा पूजा कमेटी के श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना किया. इसमें सभी संत, भक्त व शिष्यों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

