8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी व बिजली विभाग के जेइ के बीच झड़प

sasaram News : बकाये बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काटने पर बिगड़ा मामला

डेहरी नगर.

शहर के वार्ड नंबर 26 के धनटोलिया मुहल्ला स्थित डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी के घर शुक्रवार की करीब तीन बजे बिजली विभाग के कर्मचारी बकाया बिजली बिल की राशि वसूली के लिए गये थे. जहां पूर्व विधायक और जेइ के बीच बहस हुई. फिर मारपीट में बदल गयी. मारपीट में जेइ प्रमोद कुमार जख्मी हो गये. उन्हें हाथ और आंख में चोट लगी है. अस्पताल में इलाज के बाद जेइ ने नगर थाना में पूर्व विधायक प्रदीप जोशी उनकी पत्नी डेहरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक रश्मि जोशी और उनके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि अभी मैं थाने से बाहर हूं. थाने में आवेदन गया होगा, जिसकी जानकारी नहीं है. थाना जाने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

पूर्व विधायक के घर पर 187615 रुपये का बिल है बकाया

जेइ प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक प्रदीप जोशी के धनटोलिया मुहल्ला स्थित घर पर 1,87,615 रुपये का बिल बकाया है. बिल के भुगतान के लिए मैं वहां गया था. बिल भुगतान नहीं होने पर मैंने कनेक्शन काटने की कोशिश की. जिस पर भड़के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी, उनकी पत्नी पूर्व विधायक रश्मि जोशी और उनके बेटे ने मुझ पर हमला कर दिया. मेरे साथ मारपीट की. मुझे हाथ और आंख में चोट लगी है.

जमा करता रहा हूं रुपये

पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने कहा कि मैं गत 20 मार्च को दो हजार रुपये और 22 मार्च को 20 हजार रुपये जमा किया था. मैं धीरे-धीरे रकम जमा करा रहा हूं. इसके बावजूद जेई मेरे घर का कनेक्शन काटने आ गये. मैंने उन्हें समझाया कि वे ऐसा नहीं करें. पर, वे धौंस दिखाने लगे. मुझे हाथ लगा दिया. मेरी पत्नी को धक्का दे दिया. यह कहां तक सही है. मैंने या मेरे परिवार ने कोई मारपीट नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel