अकबरपुर.
भारती जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से रोहतास प्रखंड की सभी पंचायतों के 75 जीविका ग्राम संगठनों और दो संकुल स्तरीय संघों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी असगर अंसारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता उम्मीद जीविका के तहत संकुल स्तरीय संघ में दीदियों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान सभी दीदियों को 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों जीविका दीदियों ने भाग लिया. वे गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

