23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में रिहायशी इलाकों से गुजरते हैं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर, लोग परेशान

थाना क्षेत्र के मकराईन से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के परिचालन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डालमियानगर. थाना क्षेत्र के मकराईन से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के परिचालन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था. वायरल वीडियो में बताया गया था कि न्यू मकराईन सोन नद के किनारे से प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक अवैध बालू का खनन व परिचालक ट्रैक्टर के माध्यम से धड़ल्ले से हो रहा है. स्थानीय थाने की जानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे रिहायशी इलाके में रहने वाले आम लोग परेशान हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो की जानकारी पर डालमियानगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि 21 अगस्त को थाने में योगदान किये हैं. क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं हो पायी है. मामले की सूचना पर सोमवार की रात गश्ती टीम को भेजा गया था. लेकिन, कोई अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बरामद नहीं हो पाया है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा रात में न्यू मकराईन रिहायशी इलाके से दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू का परिचालन होता है. ट्रैक्टरों की आवाज व आवाजाही से घर के बच्चे व वृद्ध परेशान हो जाते हैं. तेज परिवहन के आवाज से कई बार वृद्ध रात में नहीं सो पाते हैं. इससे उनकी स्वास्थ्य बिगड़ जाती है. कहा कि तेज परिवहन के कारण रात से सुबह तक घर से निकलने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है. वहीं, माफियाओं से धीरे परिचालन के आग्रह पर धमकी दी जाती है. साथ ही कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मजबूर होकर न्यू मकराईन के लोग बड़े पदाधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत करायेंगे. —बालू माफियाओं से धीरे परिचालन के आग्रह पर दी जाती है धमकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel