सभी कर्मचारियों को ओवर अलर्ट मोड में रखा गया
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीणदीपावली की रौनक अपने साथ जहां खुशियां लेकर आती है.वहीं पटाखों और दीपों से सजावट के बीच आग लगने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. हर साल इस दौरान कई जगहों से आगजनी की खबरें आती हैं. लेकिन, इस बार जिले में फायर सर्विस विभाग पूरी तैयारी में है. सासाराम अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनिति कुमारी ने बताया कि दीपावली पर किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सभी कर्मचारियों को ओवर अलर्ट मोड में रखा गया है. हर स्टेशन को निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी सूचना पर पांच मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंचा जाए. इसके साथ शहर के व्यस्त और तंग गलियों वाले बाजार जैसे शेरगंज, प्रतापगंज, आलमगंज, गोला बाजार, जानी बाजार सहित अन्य जगहों पर दमकल की गाड़ियां चलायी जायेगी. बाजारों में शाम के समय लगातार गश्त होगी, ताकि आगजनी की किसी भी घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा सासाराम शहर में दो बड़ी व दो छोटी गाड़ियां मुस्तैद है. इसके साथ विभिन्न थानों में भी दमकल की गाड़ियां तैनात की गयी है.आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें फोन
डीएम – 9473191221एसपी- 9031826488सीएस -9470003640सासाराम एसडीएम- 9473191223डेहरी एसडीएम-9473191225बिक्रमगंज एसडीएम- 9473191224डीएसपी यातायात -9031826529एसडीपीओ-1,सासाराम-9031826525एसडीपीओ-2,सासाराम- 9031826535एसडीपीओ-1 डिहरी- 9031826489एसडीपीओ-2 डिहरी- 9031826500एसडीपीओ- बिक्रमगंज- 9031826509अग्निशमन सासाराम- -7485805924, 7485805925अग्निशमन डिहरी -7485805928, 7485805929अग्निशमन बिक्रमगंज- – 7485805926, 7485805927डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

