अकबरपुर. रोहतास प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रोहतास मझिगवां में प्रधानाध्यापक संजय शर्मा के विदाई समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता वार्डन सह शिक्षिका आरती कुमारी ने की. आरती कुमारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक श्री शर्मा 2013 से लेकर 2025 जुलाई तक विद्यालय की सेवा सच्ची भावना और सबके साथ में मिलजुल कर चलाया और अपना कर्तव्य सही से निभाया. प्रधान अध्यापक ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि इतने दिनों में जो हमें सबका प्यार मिला है उसे भूल नहीं सकते हैं और जहां भी हम रहेंगे इन लोगों की याद आती रहेगी. मैं यही कामना करता हूं कि बालिकाएं जो भी इस विद्यालय में पढ़ रही हैं वह सब सच्ची भावना से पढ़ें और अपने घर से लेकर राज्य का नाम रोशन करें. सभी शिक्षिका से भी आग्रह है कि जो भी बच्ची विद्यालय में पढ़ रही है, उनकी पढ़ाई पर सभी लोग मिल कर ध्यान दें. इस अवसर पर सहायक शिक्षिका मंजूषा कुमारी शाहिदा खातून, वैजयंती देवी, लेखपाल सुजीत कुमार के साथ रात्रि प्रहरी, आदेश पाल, रसोइया व सभी बालिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

