नारायण नर्सिंग कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
प्रतिनिधि,सासाराम ऑफिस.
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. देव मंगल सभागार में आयोजित विदाई समारोह में एमएससी नर्सिंग सत्र 2023-25, बीएससी नर्सिंग सत्र 2021-25 व जीएनएम सत्र 2022-25 के छात्रों को विदाई दी गयी. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. कॉलेज की प्राचार्या डॉ के. लता ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया. उद्घाटन सत्र के बाद जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं विदाई ले रहे छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के एकेडमिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप ने कहा कि छात्र-छात्राएं जहां भी जाएं, अपनी सेवा भावना और दक्षता से समाज व राष्ट्र की सेवा करें तथा संस्थान का नाम रोशन करें. इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ श्वेता शर्मा, वरीय शिक्षिका डॉ पुन्नारशि एवं डॉ शशि के अलावा शिक्षक, शिक्षाकर्मी, विभिन्न संकायों के अध्यक्ष एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

