10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी में वैज्ञानिक विधि से खेती पर दिया गया जोर

SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित इ- किसान भवन के सभागार में बुधवार को कृषि विभाग ने प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया. इस गोष्ठी का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, सीओ अंचला कुमारी, बीपीआरओ प्रगति सिन्हा, प्रभारी बीएओ ललित मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित इ- किसान भवन के सभागार में बुधवार को कृषि विभाग ने प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया. इस गोष्ठी का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, सीओ अंचला कुमारी, बीपीआरओ प्रगति सिन्हा, प्रभारी बीएओ ललित मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन किसान अनिल कुमार सिंह ने किया. प्रभारी बीएओ ललित मोहन सिंह ने किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती के तरीके बताये. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने पर कम लागत में अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है. इस दौरान धान, मक्का, मशरूम, अरहर व मूंगफली की समयबद्ध बुआई की जानकारी दी गयी. साथ ही उन्नत बीजों के चयन और संतुलित उर्वरकों के प्रयोग पर चर्चा हुई. वहीं जैविक खेती, पराली प्रबंधन और कीट प्रबंधन की आधुनिक तकनीक पर विशेष जोर दिया गया. जल संरक्षण के साथ फसल उत्पादन भंडारण व प्रसंस्करण की जानकारी भी साझा की गयी. साथ ही मिट्टी परीक्षण के महत्व को समझाया गया. कहा कि मिट्टी की जांच के आधार पर उर्वरक का उपयोग करने से उत्पादन और आय में वृद्धि होगी. उन्होंने कृषि निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आत्मा योजना, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी. मौके पर कृषि समन्वयक कमलेश प्रसाद सिंह, शारदानंद सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरुण कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक नवीन कुमार पटेल, किसान सलाहकार सुशील कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजीव नयन, अशोक कुमार, पूर्व आत्मा अध्यक्ष दीनदयाल, किसान शिवपूजन सिंह, सिहासन पासवान, मोहन चौधरी, कपिलदेव सिंह, रानी कुमारी अमृता सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel