काराकाट. दो कुत्तों की आपसी लड़ाई को छुड़ाने गये एक वृद्ध की गिरने से जान चली गयी. घटना क्षेत्र के मोथा गांव की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे मोथा गांव निवासी 60 वर्षीय विजय पांडेय पिता स्व सुदामा पांडेय अपने घर से कूड़ा लेकर फेंकने जा रहे थे, उसी क्रम में दो कुत्ते उनके सामने आपस में लड़ने गये. दोनों कुत्तों के भगाने के क्रम में वह गिर गये. दोनों कुत्ते तो भाग गये, लेकिन गिरने से उनको काफी चोट आयी. आसपास के लोग व परिजन फौरन उनके पास पहुंचे, तो स्थिति बिगड़ती देख आननफानन में बिक्रमगंज एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कुत्तों को भगाने के चक्कर में न पड़ते, न इनकी जान जाती .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

