सूर्यपुरा. आगामी 13 सितंबर को भलूनी भवानी धाम स्थित खेल मैदान में आयोजित एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. स्थानीय बड़ा तालाब स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक कर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की. सभी कार्यकर्ताओं को उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया. मौके पर पार्टी के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुदामा पांडेय ने पूर्व मंत्री सहित अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. बैठक में जदयू के प्रदेश महासचिव रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुद्रिका सिंह, लाल बहादुर तिवारी, अनिल सिंह, मिथिलेश सिंह, दिवाकर दूबे, जदयू किसान सेल के जिलाध्यक्ष मनोज पटेल, अशोक सिंह, साधु जी, मनोज वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मजीत सिंह उर्फ मुन्नू चंद्रवंशी, मजहरूल हक, कैमुद्दीन, रमाशंकर सिंह, रामकुमार राय, सुनील चंद्रवंशी, त्रियोगी पांडेय, वीरेंद्र पांडे, अभय पांडे, चतुर्भुज पांडे, टूना जी तिवारी, संतोष पांडे, जितेंद्र गिरी, चंद्र मोहन गिरी, ललित गिरी, प्रदेश महासचिव भोला सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

