कोचस. नरवर पंचायत के भरहुआं गांव में मानकों की अनदेखी कर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार, 5.99 लाख रुपये की लागत से भरहुआं गांव स्थित कोनहर से लेकर राधेश्याम साह के घर तक हो रहे नाली निर्माण में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. जितेंद्र सिंह, पिंटू गुप्ता, अजय सिंह, हरेंद्र कुमार गुप्ता, संजय सिंह, उर्मिला देवी, मंटू साह, शत्रुघ्न कुमार आदि लोगों का कहना है कि मानक को ताक पर रखकर संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विरुद्ध उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री की जगह घटिया किस्म की ईंट और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. इससे नवनिर्मित नाली का अस्तित्व भी खतरे में है. संवेदक के मनमानी रवैया से विक्षुब्ध ग्रामीणों ने इस मामले में रोहतास डीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है. इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

