सासाराम ग्रामीण. शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में रविवार को बैडमिंटन मैच का आयोजन हुआ. इस मैच के फाइनल में धर्मेंद्र व आशीष की जोड़ी ने कुशाल व आयुष की जोड़ी को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में भूमि उप समाहर्ता (डीसीएलआर) व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को रैकेट (बैडमिंटन स्टिक) से नवाजा. उधर, पुरस्कार वितरण के बाद दर्शकों द्वारा जमकर तालियां बजायी गयी. मैच काफी ही रोमांचक रहा. सभी टीमें दमदार प्रदर्शन किया. इसमें कप्तान कुमार कुंदन के नेतृत्व में ग्रुप ए व आलोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ग्रुप बी की तरफ से चार-चार जोड़ी खिलाड़ियों ने इस मैच में हिस्सा लिया. पहला मैच धर्मेंद्र कुमार व आशीष रंजन की जोड़ी ने विशेंदू व प्रदीप की जोड़ी को 20-12 से पराजित किया. जबकि, सेमीफाइनल में पुन:धर्मेंद्र व आशीष की जोड़ी ने चुन्नू व राजेंद्र की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसके अलावा ग्रुप एक संजीव व कमलेश की जोड़ी को राजेंद्र व चुन्नू ने पराजित किया. कैप्टन कुमार कुंदन व जयर्वन की जोड़ी को कुशाल व आयुष की जोड़ी ने हराया. जबकि, अशोक कुमार व मनीष कुमार की जोड़ी को वॉक ओवर दिया गया. लेकिन, अन्य टीमें क्वार्टर व सेमीफाइनल पहुंचते-पहुंचते लड़खड़ा गयीं. …शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में हुआ बैडमिंटन मैच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

