22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

प्रखंड के विभिन्न पूजा-पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है.

कोचस. प्रखंड के विभिन्न पूजा-पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. इसे लेकर विभिन्न पूजा पंडालों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. आदर्श दुर्गा पूजा समिति बस पड़ाव, डाक बंगला पूजा समिति, शांति दुर्गा पूजा समिति, श्री दुर्गा पूजा समिति कोचस छावनी सहित अन्य पूजा पंडालों से शुरू होकर यह कलश यात्रा गंगवलिया वन स्थित धर्मावती नदी पहुंची, जहां विद्वान आचार्यों की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. पुन: यह शोभायात्रा बक्सर रोड के रास्ते महात्मा गांधी चौक होते हुए संबंधित पूजा पंडालों तक पहुंची. इस दौरान विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पंडालों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी. शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ रथ घोड़े के साथ सैकड़ों नर-नारी माथे पर कलश व हाथ में धर्मध्वज लेकर मातारानी की जय, दुर्गा माता की जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुरक्षा को लेकर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, सीओ विनीत व्यास, एसडीपीओ टू कुमार वैभव, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार सड़कों पर गश्त करते रहे. वहीं, परसथुआं बाजार स्थित विभिन्न पूजा पंडालों की कलशयात्रा निकाल डंगरी गांव के समीप गोरेयां नदी से जलभरी की गयी गया. इस दौरान परसथुआं थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल पूरे दल-बल के साथ कलशयात्रा में शामिल थे. गौरतलब हो कि प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में 22 वैध तरीके से मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित किया गया है. इसमें परसथुआं थाना क्षेत्र में सात और कोचस थाना क्षेत्र में 15 पूजा पंडाल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel