संझौली. शनिवार को अंचल क्षेत्र के बाबा गणिनाथ मंदिर संझौली में श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गयी. बाबा की मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के बीच भींगते हुए बाबा की सेवा में जमे रहे. 9:30 बजे बारिश बंद होने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में भगवा ध्वजारोहण करने के बाद बाबा के नाम का जयकारा लगाया गया. तत्पश्चात वैश्य एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वैश्य एकता मंच के अध्यक्ष महेंद्र साह ने बताया रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के कलाकार भी भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

