कोचस. नगर पंचायत क्षेत्र में दो दिन पहले वायरल हुए वीडियो का मामला थाने में पहुंच गया है. बताया जाता है कि गत गुरुवार को नगर पंचायत के वार्ड छह स्थित एक पीडीएस दुकानदार पर राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को कम राशन देने यानी पांच किलो के बदले चार देने का एक वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मामला संज्ञान में आते ही गत शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरभि राज ने वायरल वीडियो की जांच करने के लिए पीडीएस दुकान पहुंची. जांचोपरांत उन्होंने बताया कि बिपिन कुमार, भवसागर साह, सत्येंद्र कुमार, बिंदा देवी, अभिषेक कुमार, कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, वीरेंद्र साह, रिंकू देवी समेत अन्य उपभोक्ताओं से पूछताछ की गयी. उपभोक्ताओं ने बताया कि पीडीएस दुकानदार दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा हमें प्रतिमाह पांच किलो राशन दी जाती है. बीएसओ ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, मामला पिछले दिनों बीते नगर निकाय चुनाव से जुड़ा हुआ है. उधर, पीडीएस दुकानदार दिव्यांग दिनेश कुमार गुप्ता ने एक लिखित शिकायत कोचस थाने में दी है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत के वार्ड पांच निवासी गोविंद कुमार गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर आये और मुझे गाली गलौज करने लगे. उन्होंने कहा कि मुझे प्रत्येक महीने में रंगदारी के रूप में रुपये देने होंगे, अन्यथा दुकान रद्द करा दूंगा. मैंने कहा कि मैं दिव्यांग हूं, रंगदारी की राशि कहां से दूंगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत की गयी है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

