10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच पर बंद स्ट्रीट लाइट चालू कराने की मांग

राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर वर्षों से बंद स्ट्रीट लाइटें चालू कराने को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात की.

कोचस. राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर वर्षों से बंद स्ट्रीट लाइटें चालू कराने को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेता मुन्ना मिश्रा ने कहा कि एनएच सौंदर्यीकरण के तहत वर्ष 2023 में ही सड़क निर्माण के दौरान सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थी. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है. इससे एक तरफ शाम जहां शाम ढलते ही महात्मा गांधी चौक के आसपास के इलाकों में अंधेरा पसर जाता है. वहीं, दूसरी तरफ रात के अंधेरे में अन्य स्थानों से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है. इधर, नगर प्रशासन की अदूरदर्शिता से भी शहर के चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. इस संबंध में अशोका बिल्डकॉन सड़क एजेंसी के अधिकारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि कनेक्शन के लिए संबंधित कागजात बिजली विभाग के पास भेजा गया है. अगले दो-तीन दिनों में इसे चालू कर दिया जायेगा. मौके पर भाजपा के प्रखंड मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, देववंश मिश्रा, कृष्णा तांती, राम अशीष कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel