कोचस. शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे नगरवासियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. नौ सितंबर को सूबे के सीएम नीतीश कुमार एनएच-319 स्थित लकड़ी मोड़ के समीप नये बस पड़ाव का आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जिले में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कोचस में अंतरराज्यीय बस पड़ाव और एनएच-319 पर बाइपास रोड निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद अधिकारियों ने विभागीय प्रकिया पूरी कर दोनों योजनाएं को अमलीजामा पहनाया. अंतरराज्यीय बस पड़ाव का 2.67 करोड़ की लागत से निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से नगरवासियों को एक साथ कई समस्याओं से राहत मिलेगी. इधर, इससे नगरवासियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. नगर पैक्स अध्यक्ष सुनील दूबे, भाजपा नेता मुन्ना मिश्रा, कांग्रेस नेता रविंद्र नाथ पाठक, राजद नेता रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र पांडेय, रजनीकांत सिंह, सुनील कुमार आदि ने बताया कि सासाराम-चौसा पथ पर ऊपरी पुल के निर्माण के कारण बक्सर रोड में स्थित बस पड़ाव अत्यधिक संकीर्ण हो गया था. वहीं, जो बस पड़ाव में स्थान बचा था, वह भी अतिक्रमण से प्रभावित है. लोगों का कहना है कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण पिछले 10 वर्षों से बिहार से बाहर अन्य राज्यों समेत भभुआ और पटना की ओर जाने वाली बसें बस स्टैंड में नहींं आ पा रही थी. महात्मा गांधी चौक से बस स्टैंड तक सड़क किनारे ठेले-खोमचे और सब्जी-फल के दुकानदारों के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था. लोगों के अनुसार, शहर से बाहर नया बस पड़ाव बनने से इन सभी समस्याओं का समाधान होगा. नगरवासियों ने बताया कि नये अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनने से कोलकाता, टाटानगर, आरा, पटना, वाराणसी, सासाराम, बक्सर, रांची सहित अन्य स्थानों की बसें प्रतिदिन यहां से संचालित होगी. शहर के बीच स्थित बस पड़ाव में स्थान की कमी के कारण विभिन्न मार्गों की बसें नहीं लग पा रही थी. नये बस पड़ाव के निर्माण से लंबी दूरी की बसें आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होगी. गौरतलब है कि नौ सितंबर को मुख्यमंत्री इस बस पड़ाव की नींव रखने वाले हैं. इसे लेकर गत शुक्रवार से ही डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. ……कल सीएम नये बस पड़ाव का रखेंगे आधारशिला शहर के बीच स्थित बस पड़ाव में स्थान की कमी से हो रही परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

