संझौली.
25 से 28 अक्त्तूबर तक होने वाले चार दिवसीय छठव्रत के लिए श्रद्धालु अभी से ही सरोवर, रजवाहा व नदी के तट पर अपना स्थान सुरक्षित करने लगे हैं. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार इस वर्ष छठव्रतियों की संख्या कुछ ज्यादा होने की संभावना बतायी जा रही है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक छठ पर्व करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शिव सरोवर संझौली, सूर्य सरोवर उदयपुर, सूर्य सरोवर सुसाड़ी, सूर्य मंदिर परिसर चैता व करमैनी गांव स्थित सरोवर में होती है. वहीं, दूसरे तरफ निकटवर्ती बेनसागर पंचायत के भोजपुर रजवाहा व भोपतपुर भगवान श्री कृष्ण सरोवर तट पर होती है. छठव्रती पर्व करने के लिए सरोवर व रजवाहा तट पर बने पक्का घट पर, अपना नाम व मोबाइल नंबर लिख रहे है. ताकि दूसरा कोई उक्त स्थान पर, अपना स्थान सुरक्षित न करे. स्थानीय मुकेश मिश्र, मोनू गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, राम बालक सिंह, संतोष राजवंशी बताते हैं. छठ पूजा कमेटी द्वारा सरोवर व रजवाहा तट जहां श्रद्धालु छठ व्रत करने आते जाते हैं. उन स्थल को लाइट, पेयजल, दातुन, चाय, अस्थायी उपचार सहित अन्य सुविधा का बेहतर व्यवस्था की जाती है. साथ ही जरूरत के अनुसार लाउडस्पीकर के माध्यम से पूजा कमेटी सदस्य द्वारा संदेश प्रसारित किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

