15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : किसी तरह के लड़ाई झगड़े को जाति-धर्म से नहीं जोड़े : संतोष पासवान

Sasaram News : अकोढ़ीगोला में शांति समिति की बैठक में लोगों ने रखी अपनी राय

अकोढ़ीगोला. थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान ने कहा कि किसी तरह के लड़ाई-झगड़े को धर्म व जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. समाज में 18 से 20 वर्ष की उम्र वाले बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इन्हीं बच्चे के अतिउत्साह में घटना घट जाती है. इससे समाज का काफी नुकसान हो जाता है. जिला परिषद सदस्य सीमा सिंह ने कहा कि किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुचानी चाहिए. बनारसी कुशवाहा ने कहा कि मन की बुराइयों को मिटाकर त्योहार मनाना चाहिए. नजाम हुसैन ने कहा कि एक-दूसरे के धर्मों को सम्मान कर शांति, सौहार्द, भाईचारा के साथ त्योहार को मनाने की आवश्यकता है. वहीं, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आने की जरूरत है. वैसे लोगों समाज में आगे रहेंगे, तो को समस्या नहीं आयेगी. लेकिन, लोगों को चुप रहने से छोटी छोटी समस्याएं बिकराल रूप ले लेती है. समाज की गलती इग्नोर नहीं करें. गलतियों को रोकने का प्रयास करें. पुलिस को सूचित करें. पुलिस त्वरित कर्रावाई करेगी. वहीं, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि एसडीएम का सख्त निर्देश है कि जुलूस में डीजे नहीं बजेगा. जुलूस में लाउडस्पीकर बजा सकते हैं. जुलूस में अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन नहीं होगा. ऐसा नहीं करने पर सख्त कारवाई हो सकती है. बीडीओ रवि रंजन, उपप्रमुख पप्पू सिंह, पूर्व प्रमुख विजय सिंह, सरपंच उदय कुमार सिंह, मुखिया बिरेंद्र तिवारी, राजू गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष आजाद शत्रु, बिरेंद्र गुप्ता, अशोक चंद्रवंशी, बेशलाल सिंह यादव, मृत्युंजय पाल, गुमान सिंह, प्रमोद गुप्ता, उतम सिंह, विकास कुमार हिंदू, आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel