डेहरी नगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन परिसर में शनिवार को इ-केवाइसी व फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शिविर लगा. इसमें प्रखंड क्षेत्र से आये किसानों ने इ-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री संबंधित कार्य कराया. लेकिन सर्वर स्लो रहने के कारण कर्मियों व किसानों को शिविर में जद्दोजहद को करना पड़ा. इ-केवाइसी फार्मर रजिस्ट्री को लेकर इ किसान भवन परिसर में अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों के लिए शिविर में इ-केवाइसी व फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया. प्रखंड क्षेत्र में लगभग 8100 पीएम सम्मन निधि योजना के तहत किसान रजिस्टर्ड है. शिविर में अंचल के राजस्व कर्मी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

