संझौली.
दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को थ्रो एप के उपयोग और उसकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ प्रभा कुमारी ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. थ्रो एप के माध्यम से मतदाता सूची का सत्यापन, संशोधन तथा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने जैसे कार्य अब डिजिटल रूप से किए जा सकेंगे. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को एप के तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ उनके दायित्वों और कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रभा कुमारी ने की. प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन से संबंधित बीएलओ और अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

