सासाराम नगर.
चुनाव को लेकर भाजपा हर बूथ मजबूत करने की तैयारी में जुट गयी है. इसी को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय, अशोक भट्ट, हिमांशु चतुर्वेदी, चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, जवाहर प्रसाद, ललन पासवान सहित अन्य नेता शामिल हुए. घर-घर संपर्क अभियान के इस कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि 18 सितंबर से यह अभियान चलाया जायेगा. शाहाबाद के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 18 से 25 सितंबर तक सेवा पखवारा घर-घर संपर्क अभियान के तहत सरकार की सारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है. रोहतास जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि हमें हर बूथ को मजबूत करना है. जिन बूथपर अभी तक पूरी टीम तैयार नहीं है. उसे तत्काल तैयार कर पूर्ण करने की जरूरत है. मौके पर उपाध्यक्ष मालती, प्रिंस राज, रोहित कुमार, प्रदेश से आये गुप्तेश्वर गुप्ता, राजीव कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, संतोष शर्मा, रामायण पासवान सहित अन्य मौजूद थे. इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

