अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में बजाज एजेंसी के पास अज्ञात बाइक सवार ने एक युवक को चाकू मार दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गश्ती गाड़ी पहुंच कर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. बीसीएम आज़ाद कुमार ने बताया कि घायल युवक नसरुद्दीन अंसारी उर्फ राजू ग्राम रामगढ़, भभुआ का है, जिसे प्राथमिक उपचार कर के बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो युवक बाइक से आये और एक व्यक्ति बाइक से उतर कर चाकू से हमला कर दिया और बाइक से भाग निकला, हमलावर को किसी ने नहीं पहचाना. इस अवसर पर वार्ड पार्षद आकिब खान, समाजसेवी झुन्नू खान, राजू खान, अमन खान आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

