फोटो-6- सीधे प्रसारण में मौजूद पदाधिकारी व लाभुक श्रमिक डालमियानगर. निबंधित श्रमिकों को वार्षिक वस्त्र योजना सहायता राशि के तहत मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा पूजा व श्रम कल्याण दिवस के अवसर पर पांच हजार रुपये का वितरण किया गया. श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधित श्रमिकों के खाता में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना की राशि पांच हजार रुपये मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की गयी है. इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों का जीवन बेहतर हो सके तथा उनका सामाजिक व आर्थिक विकास संभव हो सके. वहीं, मुख्यमंत्री प्रतीक्षा योजना के अंतर्गत राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को सार्वजनिक उपक्रमों व सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु नियोजन व आर्थिक सहायता के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस योजना से राज्य के युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकेगा. इससे उनके कौशल विकास व रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संकल्प एक आणे मार्ग राजधानी पटना से राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. श्रमिकों को कार्यक्रम में जुड़ने व योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित किया गया था. इसमें लाइव टेलीकास्ट के साथ श्रमिकों द्वारा संवाद की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. कार्यक्रम में 200 से अधिक लाभुक श्रमिक एक साथ जुड़कर योजना की जानकारी प्राप्त की. प्रसारित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विनोद कुमार पांडे, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के साथ अन्य दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

