सासाराम ग्रामीण/ शिवसागर. शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ स्थित अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के केनारकला गांव निवासी नरेश पासवान बताया जा रहा है. जबकि, एक अन्य व्यक्ति उक्त गांव निवासी श्री भगवान पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार नरेश पासवान एनएच को पार कर शिवसागर मोड़ की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से रहे आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें नरेश पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और इस घटना में बाइक पर बैठे श्री भगवान पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी और काफी संख्या में लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल श्री भगवान पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया तथा घायल व्यक्ति को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, सूचना पर काफी संख्या में दोनों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये और महिलाएं रोने बिलखने लगीं. फिलहाल पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में शिवसागर थानाध्यक्ष शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के पास हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

