सासाराम ग्रामीण. अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के समीप शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अगरेर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी हीरा चौधरी के करीब 26 वर्षीय पुत्र सिकंदर चौधरी बताया जा रहा है. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन रामामुनि चौधरी ने बताया कि सिकंदर चौधरी अपनी बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी मोकर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में सिकंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सिकंदर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन उसके चले जाने से परिवार पर संकट आ गया है. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है और सभी रो-रोकर अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. इधर, सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगरेर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के समीप हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

