20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड में………. बाढ़ के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज में फिर शुरू हुई ओपीडी सेवा

विगत शुक्रवार की रात हुई भयंकर वर्षा के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी

सासाराम ऑफिस.

विगत शुक्रवार की रात हुई भयंकर वर्षा के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसके फलस्वरूप नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जमुहार की ओपीडी सेवा बाधित हो गयी थी. शनिवार और सोमवार को केवल आपातकालीन सेवा ही उपलब्ध करायी जा सकी थी. लेकिन, आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीजों के आने के कारण अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से ओपीडी सेवा फिर से बहाल कर दी है. नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जमुहार के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निबटने के बाद अब अस्पताल प्रशासन ने सभी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण कई तरह की परेशानियां हुईं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र व्यवस्था को सुचारू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से पूर्ववत ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी गयी है, ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel