दाउदपुर (मांझी) : थाने के मदनसाठ गांव में रविवार की दोपहर लगी भीषण आग में करीब एक दर्जन फूस व पक्का मकान जल गये. इस घटना में एक बाइक, पांच बकरियां भी जल गयीं. बताया जाता है कि इस अगलगी में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी में वीरेंद्र तिवारी, पप्पू तिवारी, कन्हैया तिवारी,
श्रीराम तिवारी, मनोज तिवारी, चंद्रमा मांझी, लालबाबू मांझी, छोटेलाल मांझी, सोनेलाल मांझी, उमेश मांझी, परमेश्वर मांझी, लालजी मांझी आदि लोगों के घर जल गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशामक गाड़ी पहुंची. लेकिन, तेज पछुआ हवा के कारण आग ने बड़ी तबाही मचायी. बताया जाता है
कि घर के अधिकतर लोग मतदान करने गये हुए थे, तभी सबसे पहले चंद्रमा मांझी के घर में आग लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. कड़ी मशक्कत के बावजूद भी ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद छपरा से पहुंची अग्निशामक गाड़ी ने आग पर काबू पाया.