21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदपुर में बनवार ओवर ब्रिज मोड़ के हटाया गया पत्थर

दाउदपुर (मांझी) : दुर्घटना का डेंजर जोन बना एप्रोच मोड़ की शिकायत होने से स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लिया और त्वरित रूप से पहल करते हुए दुर्घटना के कारणों को चिह्नित कर आवागमन व्यवस्थित कराया. विदित हो कि छपरा-सीवान स्थित बनवार ओवर ब्रिज के एप्रोच मोड़ पर बढ़ते दुर्घटनाओं को मद्देनजर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी […]

दाउदपुर (मांझी) : दुर्घटना का डेंजर जोन बना एप्रोच मोड़ की शिकायत होने से स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लिया और त्वरित रूप से पहल करते हुए दुर्घटना के कारणों को चिह्नित कर आवागमन व्यवस्थित कराया. विदित हो कि छपरा-सीवान स्थित बनवार ओवर ब्रिज के एप्रोच मोड़ पर बढ़ते दुर्घटनाओं को मद्देनजर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के पहल पर हटाये गये गतिवरोधक पत्थर के स्थान पर मिट्टी का टीला बनाकर उसके पीछे उक्त पत्थर को करीब 30 फिट दूरी पर रखा गया है.

बताते चले कि इस स्थान पर आये दिन छपरा से आने वाले छोटे व बड़े वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होते थे. वहीं कई लोग जख्मी व मृत हो गये. लोगों ने जब इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से करते हुए आग्रह किया कि निर्माणाधीन मार्ग पर ब्रिज कंपनी के द्वारा गति अवरोधक पत्थर रखे गये, उससे दर्जनों वाहन सवार टकराकर घायल हो चुके है.
उन्हें व उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे अविलंब हटवाये. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने ब्रिज कांट्रक्सन के ठेकेदार और जेई से बात कर उक्त पत्थर को घटना जोन से हटाकर 30 फिट दूरी पर रखा है.
पत्थर के स्थान पर मोड़ के नजदीक मिट्टी का ढेर रखे गये है. ताकि किसी अनजान राहगीरों की दुर्घटना में क्षति न हो सके. वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि आम लोगो को भी संतुलित गति का उपयोग करना होगा. खास कर रात में आने जाने वाले बाइक व वाहन चालक को सड़क मार्ग पर चलते समय विशेष ख्याल रखना आवश्यक है. दुर्घटना में सिर्फ पत्थर जिम्मेदार नहीं बल्कि वाहनों की गति भी जिम्मेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें