जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के रामपुर नवादा मठिया गांव में अपने तीन बच्चों के साथ गड्डे में महिला द्वारा जान दिये जाने की खबर जिसने भी अहले सुबह सुना सभी स्तब्ध रह गये. आखिर क्या कारण रहा होगा कि इतना बड़ा कदम महिला ने उठा ली. या. मृत संगीता का नैहर जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-नूरनगर गांव में ही है.
Advertisement
तीन बच्चों के साथ जान देने की खबर सुन सभी थे स्तब्ध
जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के रामपुर नवादा मठिया गांव में अपने तीन बच्चों के साथ गड्डे में महिला द्वारा जान दिये जाने की खबर जिसने भी अहले सुबह सुना सभी स्तब्ध रह गये. आखिर क्या कारण रहा होगा कि इतना बड़ा कदम महिला ने उठा ली. या. मृत संगीता का नैहर जलालपुर थाना क्षेत्र […]
मृतका के पिता भी घटनास्थल पर ही मौजूद थे. उन्हें गांव के लोग सांत्वना दे रहे थे. संगीता की शादी नौ वर्ष पहले ब्रजेश से हुई थी. उसके तीन बच्चे थे. सभी बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे. सबसे बड़ी बेटी थी, उसके बाद दोनों बेटे थे. वहीं दूसरी तरफ पति ब्रजेश के घर पर भी मातम फैला हुआ था. आस पड़ोस की महिलाएं व पुरुष कुछ भी नहीं कह पा रहे थे कि अचानक संगीता ने इतना बड़ा कदम कैसा उठा लिया.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा व मृतका के ससुर से पूछताछ की. पोस्टमार्टम के बाद चारों के शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद देर शाम को पहुंचे संगीता के बाबा व जलालपुर थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव के अनंत राय ने कोपा थाने में यूडी केस दर्ज कराया है. वहीं समाचार प्रेषण तक मृतका के पति ब्रजेश को पूछताछ के लिए पुलिस अपने हिरासत में रखे हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement